एटीएम मशीन पर पैसे निकालने आए लोगों को झांसा देकर और नशीला पदार्थ सुंघाकर उनके एटीएम कार्ड बदलने वाले ठग गैंग का आगरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 05 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 एटीएम कार्ड, 02 मोबाइल फोन, 02 अवैध शस्त्र और 01 चार पहिया वाहन भी बरामद किया है।
कैसे करते थे वारदात?
यह ठग गैंग एटीएम मशीन के पास घात लगाकर बैठता था। जैसे ही कोई व्यक्ति पैसा निकालने आता, ये लोग उसे मदद के बहाने या नशीला पदार्थ सुंघाकर कार्ड बदल देते और फिर उसके खाते से मोटी रकम निकाल लेते थे।
पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि एटीएम से निकासी के दौरान लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। इसी के बाद थाना सिकंदरा पुलिस टीम ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को दबोच लिया।
बरामदगी
- एटीएम कार्ड: 52
- मोबाइल फोन: 02
- अवैध शस्त्र: 02
- चार पहिया वाहन: 01
जनता के लिए चेतावनीएटीएम से पैसे निकालते समय किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें और सतर्क रहें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति एटीएम के आसपास दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।